पुलिस ने10 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक ब्याक्ति को किया गिरफ्तार

गोण्डा मनकापुर। मोतीगंज थाना प्रभारी अशोक कुमार सोनकर ने बताया कि त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में शांति व्यवस्था व प्रार्थना पत्र को निपटाने के लिए क्षेत्र में निकले कहोबा चौकी  पर तैनात कांस्टेबल प्रदीप कुमार चौधरी कांस्टेबल आकाश वर्मा कांस्टेबल लाल बहादुर क्षेत्र में जा रहे थे की बघेलवा गांव पहुंचे तो एक व्यक्ति ने सूचना दी कि एक व्यक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर बघेलवा से कस्टुआ होते हुए हरदीन पुरवा के तरफ जा रहा है यदि जल्दी पहुंचा जाए तो वह व्याक्ति मिल सकता है। मुखबिर खास की सूचना पाते परविश्वास करके मुखबिर को साथ लेकर बताए हुए स्थान पर चल दिए। कुछ दूर पहुंचे तो मुखबिर ने इशारा करते हुए बताया की वह ब्याक्ति अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहा है मुखबिर को उसी स्थान पर उतारकर पुलिसकर्मी आगे चल दिए पुलिस कर्मियों को आता देखकर वह व्यक्ति पीछे मुड़कर भागना चाहा। उसे पुलिसकर्मियों ने घेर कर पकड़ लिया। और जामा तलाशी में उसके पास से 10 लीटर के डिब्बे में भरा हुआ तरल पदार्थ मिला। जिसका ढक्कन खुलवाने के बाद पुलिसकर्मियों ने सुघकर कर देखा तो शराब की बू आ रही थी।पुलिसकर्मियों ने उससे कागजात मांगे तो  वह नहीं दिखा सका। जिसे थाने लाकर उसे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम हरिनारायण पुत्र जगराम निवासी कस्टुआ हरदिन पुरवा बताया उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय भेजा गया।